April 18, 2025

चोरी करने के दो आरोपीयो को औद्योगिक क्षेत्र की पुलिस ने गिरफ्तार कर चोरी के रुपये किया बरामद-

Spread the love

*चोरी करने के दो आरोपीयो को औद्योगिक क्षेत्र की पुलिस ने गिरफ्तार कर चोरी के रुपये किया बरामद*

 

औद्योगिक क्षेत्र प्रयागराज।थाना औद्योगिक क्षेत्र की पुलिस ने चोरी के आरोप मुकदमे से जुड़े आज दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा।पुलिस आयुक्त रमित शर्मा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के कड़ी में पुलिस उपायुक्त यमुनानगर सौरभ दीक्षित व एसीपी करछना के आदेश के अनुपालन में थानाध्यक्ष संजीव कुमार चौबे के कुशल नेतृत्व में मंगलवार उप निरीक्षक अतुल मिश्र अपने टीम के साथ क्षेत्र में अपराधियों की तलाश गश्त में मामूर थे इसी बीच मुखबिर से थाने में दर्ज मुकदमा 93/22 से सम्बंधित आरोपियों की एफसीआई गोदाम कुरिया के समीप मौजूद होने की खास सूचना मिली।जिसके बाद वे दल बल के साथ पहुंचे और घेरकर मोके से दोनो आरोपोयो को दबोच लिया। आरोपी सूरज निषाद पुत्र जीतलाल निषाद 202 आईटीआई कालोनी दुरवाणी नगर नैनी व दूसरा ब्यक्ति आदित्य सोनकर उर्फ लल्लु सोनकर पुत्र कल्लू मानस नगर 22/1 नैनी प्रयागराज के निवासी है।पुलिस के मुताबिक चोरी के चौदह सौ रुपये भी उनके कब्जे से प्राप्त किये गये।गिरफ्तार हुए आरोपी की कुंडली खंगाली गयी तो सूरज के विरुद्ध नैनी में तीन व औद्योगिक क्षेत्र में 01 तथा आदित्य के विरुद्ध नैनी में दो व औद्योगिक क्षेत्र में 02 मामले में अलग अलग अपराध में दर्ज है। में पूछताछ में आरोपियो ने चोरी की अपराध को स्वीकार किये जिसके बाद आगे की विधिक कार्यवाही की गई।