February 3, 2025

चोरी करने के आरोप में 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार-

Spread the love

*प्रेस नोट थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर दिनांक 04.12.2022*

 

*चोरी करने के आरोप में 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, नशीला पाउडर व चोरी के रूपये बरामद*

 

जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्ग निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैण्ट के कुशल मार्गदर्शन में शशि भूषण राय प्रभारी निरीक्षक कैण्ट पुलिस की टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 1012/22 धारा 379/411 भादवि व सम्बंधित मु0अ0सं0 874/22 धारा 379/411 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. रवि किशोर पुत्र स्व.बृज किशोर निवासी लाल डिग्गी पुरानी जेल थाना राजघाट गोरखपुर 2.अवधेश उर्फ गुड्डू डोम पुत्र राम अवध निवासी उत्तरी जटेपुर मिठाई लाल का हाता थाना गोरखनाथ गोरखपुर के कब्जे से चोरी की 15000 रुपये बरामद व नशीला पाउडर बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण उपरोक्त से नशीला पाउडर बरामद होने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-1016/22 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट व मु0अ0सं0-1017/22 धारा-8/21 एडीपीएस एक्ट पंजीकृत करते हुए अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा है ।

 

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त व आपराधिक इतिहास-*

* रवि किशोर पुत्र स्व.बृज किशोर निवासी लाल डिग्गी पुरानी जेल थाना राजघाट गोरखपुर*

1. मु0अं0सं0 1012/22 धारा 379/411 भादवि थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

2. मु0अ0सं0-1016/22 धारा 8/21 एनड़ीपीएस एक्ट थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

3. मु0अ0सं0-606/2021 60 आबकारी एक्ट/272 भादवि थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

4. मु0अ0सं0-90/2021 60 आबकारी एक्ट/272 भादवि थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

5. मु0अ0सं0-91/2021 25 आर्म्स एक्ट थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

* अवधेश उर्फ गुड्डू डोम पुत्र राम अवध निवासी उत्तरी जटेपुर मिठाई लाल का हाता थाना गोरखनाथ गोरखपुर*

1. मु0अं0सं0 1012/22 धारा 379/411 भादवि थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

2. मु0अं0सं0 874/22 धारा 379/ 411 भादवि थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

3. मु0अ0सं0-1017/22 धारा 8/21 एनड़ीपीएस एक्ट थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

4. मु0अ0सं0-0323/2012 धारा-4/25 आर्म्स एक्ट थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर

 

*अभियुक्तगण के कब्जे से बरामदगी-*

 एक अदद मोटरसाईकिल (घटना में प्रयुक्त)

 कुल 80 ग्राम अवैध नशीला पाउडर व चोरी के 15000 रुपये

 

*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*

1. प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण राय थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

2. उ0नि0 धीरेन्द्र कुमार राय चौकी प्रभारी पैडलेगंज थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

3. का0 संजीत यादव थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

4. का0 आनंद कुमार थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

5. का0 दीपक खरवार थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर