January 19, 2025

चोरी करने के आरोप में वांछित अभियुक्ता गिरफ्तार-

Spread the love

*प्रेस नोट थाना राजघाट जनपद गोरखपुर दिनांक 29.09.2022*

 

*चोरी करने के आरोप में वांछित अभियुक्ता गिरफ्तार*

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा अपराधों की रोकथाम व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश के क्रम में व पुलिस अधीक्षक नगर जनपद गोरखपुर व क्षेत्राधिकारी कोतवाली के कुशल पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी संजय कुमार मिश्रा थाना राजघाट जनपद गोरखपुर के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 29.09.2022 को उ0नि0 शैलेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा मु0अ0सं0 278/22 धारा 381,411 भादवि में वांछित अभियुक्ता ज्योति चौहान पुत्री विजय कुमार चौहान निवासी चकरा अव्वल थाना राजघाट जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया अभियुक्ता को न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय भेजा गया ।

 

*गिरफ्तार अभियुक्ता का नाम पता-*

ज्योति चौहान पुत्री विजय कुमार चौहान निवासी चकरा अव्वल थाना राजघाट जनपद गोरखपुर

 

*गिरफ्तारी के अभियोग का विवरण-*

मु0अ0सं0 278/2022धारा 381,411 भादवि थाना राजघाट जनपद गोरखपुर ।

 

*बरामदगी-*

01 अदद चैन (पीली धातु), 01 अदद अंगूठी (पीली धातु), 01 अदद लॉकेट(पेन्डेन्ट पीली धातु), 03 जोड़ी बिछिया(सफेद धातु), 01 जोड़ी पायल (सफेद धातु) की व नगद 1100 रुपये बरामद ।

 

*गिरफ्तार करने वाली टीम-*

1. व0उ0नि0 संजय कुमार गुप्ता थाना राजघाट, जनपद गोरखपुर ।

2. उ0नि0 शैलेन्द्र मिश्रा चौकी प्रभारी पांडेयहाता थाना राजघाट, जनपद गोरखपुर ।

3. का0 बृजेश चौबे थाना राजघाट, जनपद गोरखपुर ।

4. म0का0 अनीता यादव थाना राजघाट, जनपद गोरखपुर ।