September 7, 2024

चुनाव के दौरान अफवाह फैलाने तथा कार्यसरकार में बाधा डालने के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार*

Spread the love

जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्ग निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैण्ट महोदय के कुशल मार्गदर्शन में शशि भूषण राय प्रभारी निरीक्षक कैण्ट पुलिस की टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 168/2022 धारा 188/342/334/505 भादवि व 7 सीएलए एक्ट बढ़ोत्तरी थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर से सम्बन्धित अभियुक्त विजेन्द्र कुमार अग्रहरी पुत्र गोपाल प्रसाद निवासी 131A वसन्तपुर खास थाना राजघाट जनपद गोरखपुर उम्र लगभग 40 वर्ष को आज दिनांक 17.03.22 समय करीब 12.52 बजे अभियुक्त के मकान 131A वसन्तपुर खास थाना राजघाट गोरखपुर से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

*अपराध विवरणः-*
दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर में विधान सभा चुनाव वर्ष 2022 की ईवीएम रखी गयी थी जिसकी सुरक्षा हेतु इनर कार्डेन पर CDMF एवं बाहर तथा गेटो पर सिविल पुलिस की डियुटी लगायी गयी थी । मतगणना से एक दिन पूर्व करीब 40-50 लोग विश्वविद्यालय गोरखपुर के गेट पर इकट्ठा हो गये और स्ट्रांग रुम मे रखे EVM को बदले जाने व अनेक प्रकार की अफवाह फैलानें लगे एवं नारे बाजी भी कर रहे थे । इन लोगो द्वारा सरकारी कार्य हेतु जा रही गाड़ियो एवं प्राइवेट गाड़ियो को रोक कर चेक करने का प्रयास किया गया था जिसे मौके पर उपस्थित पुलिस के जवान एवं मजिस्ट्रेट महोदय द्वारा मना करते हुए इनको समझाया गया जिस पर कुछ लोग तो वापस चले गये लेकिन कुछ लोग वहाँ मौजूद रहे तथा पुलिस जवान जो डियूटी मे लगे थे उससे दुव्यवहार किये एवं कार्य सरकार मे बाधा डाले । इनके अफवाह फैलाने से अगल बगल एवं ग्रामीणं क्षेत्रों में भी लोग आक्रोशित हुए एवं जिससे माहौल बिगड़ने की संभावना को देखते हुए थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 168/2022 धारा 188/342/334/505 भादवि व 7 सीएलए एक्ट पंजीकृत कराया गया था । जिसके फलस्वरुप उक्त मुकदमे से सम्बन्धित अभियुक्त विजेन्द्र कुमार अग्रहरी पुत्र गोपाल प्रसाद निवासी 131A वसन्तपुर खास थाना राजघाट जनपद गोरखपुर को आज दिनांक 17.03.2022 को गिरफ्तार किया गया ।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-*
विजेन्द्र कुमार अग्रहरी पुत्र गोपाल प्रसाद निवासी 131A वसन्तपुर खास थाना राजघाट जनपद गोरखपुर उम्र लगभग 40 वर्ष

*पंजीकृत अभियोग-*
मु0अ0सं0- 168/2022 धारा 188/342/334/505/411 भादवि0 व 7 सीएलए एक्ट थाना कैण्ट गोरखपुर

*गिरफ्तारी का स्थान /समय-*
अभियुक्त का मकान 131A वसन्तपुर खास थाना राजघाट गोरखपुर / दिनांक 17.03.22 समय करीब-12.52 बजे

*गिरफ्तारी की टीम-*
1. प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण राय थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
2. व0उ0नि0 मनीष कुमार यादव थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
3. कां0 रोहित कुमार यादव थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
4. कां0 राहुल कुमार शाह थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
5. कां0 दिलीप कुमार थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
6. म0कां0 शिल्पी चौधरी थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर