October 3, 2024

चुनाव आयोग हुए शख्त का नही रिलीज होगी मोदी की पिक्चर

Spread the love

आज चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ के प्रसारण पर रोक लगा दी है और अब इससे जुड़ा एक और बड़ा फैसला दिया है। अब चुनाव आयोग ने कहा है कि नमो टीवी पर भी पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक का प्रसारण नहीं होगा या स्क्रीनिंग नहीं की जा सकेगी। हालांकि नमो टीवी के प्रसारण को रोकने जैसा कोई फैसला चुनाव आयोग ने नहीं दिया है।

कल सुप्रीम कोर्ट ने इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से इंकार कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि ये देखना चुनाव आयोग का काम है। इसके बाद आज चुनाव आयोग ने इस फिल्म पर रोक लगा दी। साथ ही चुनाव आयोग ने ये भी कहा है कि लोकसभा चुनावों के बीच जितनी भी बायोपिक रिलीज हो रही हैं, उनके लिए एक कमेटी बनेगी। रिव्यू के बाद ही ऐसी फिल्म रिलीज होंगी।

ईसी ने कहा कि बायोपिक या फिर ऐसी फिल्में जो लोगों को प्रभावित कर सकती हैं और जिससे राजनीतिक पार्टियों को किसी भी लेवल पर फायदा हो सकता है, वो लोकसभा चुनावों तक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में नहीं दिखाई जा सकतीं। इस फिल्म की रिलीज को लेकर कई विरोधी पार्टिया हाई कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग तक पहुंचीं थीं। माकपा सहित अन्य विपक्षी दलों की शिकायत पर आयोग ने इसके प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी।