*जनपद मीरजापुर ।*
*थाना चुनार पुलिस द्वारा चोरी का पीली व सफेद धातु के जेवरात तथा नकदी के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार —*
पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 04.05.2022 को थाना चुनार पुलिस द्वारा 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से चोरी का पीली व सफेद धातु के जेवरात तथा नकदी बरामद किया गया । दिनांक 17.03.2022 को थाना चुनार पर सुभाष कुमार सेन द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध सोने व चांदी के जेवरात चोरी करने के सम्बन्ध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । थाना चुनार पर पंजीकृत उक्त अभियोग में पतारसी-सुरागरसी एवं विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में आज दिनांक 04.05.2022 को उ0नि0 सुखबीर सिंह चौकी प्रभारी कस्बा चुनार व उ0नि0 योगेन्द्र यादव चौकी प्रभारी चकगंभीरा मय हमराह के साथ देखभाल थाना क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति मसरूफ थे कि मुखबिर के सूचना के आधार पर रेलवे स्टेशन चुनार से अभियुक्तगण 1. रोहित कुमार पुत्र मुन्नालाल निवासी कांशीराम आवास लोवर लाइन ब्लाक नम्बर 4 (सन्त थामस स्कूल) थाना चुनार जनपद मीरजापुर हाल पता औराई चौराहा यादव नगर कालोनी मीरजापुर रोड भदोही, 2. घनश्याम यादव पुत्र विजय शंकर यादव निवासी औराई मीरजापुर रोड जनपद भदोही को हिरासत में लिया गया । जिनके कब्जे 08 अदद चुड़ी पीली धातु की, 03 अदद माला पीली धातु की, 07 अदद नाक की कील पीली धातु की, 01 अदद नाक की नथुनी पीली धातु की, 01 अदद ब्रसलेट पीली धातु की, 02 अदद कान की बाली पीली धातु की, 08 अदद कान का टप्पस पीली धातु की, 01 अदद लाकेट पीली धातु की, 10 अदद सफेद धातु का सिक्क, एक अदद ब्रासलेट सफेद धातु की तथा 9500/-00 रू0 बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चुनार पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0न्यायालय भेजा गया ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
1. रोहित कुमार पुत्र मुन्नालाल निवासी कांशीराम आवास लोवर लाइन ब्लाक नम्बर 4 (सन्त थामस स्कूल) थाना चुनार जनपद मीरजापुर हाल पता औराई चौराहा यादव नगर कालोनी मीरजापुर रोड भदोही ।
2. घनश्याम यादव पुत्र विजय शंकर यादव निवासी औराई मीरजापुर रोड जनपद भदोही ।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 सुखबीर सिंह चौकी प्रभारी कस्बा चुनार थाना चुनार मीरजापुर ।
2. उ0नि0 योगेन्द्र नाथ यादव चौकी प्रभारी चकगंभीरा थाना चुनार मीरजापुर ।
3. का0 अमर ज्योति चौकी कस्बा चुनार थाना चुनार मीरजापुर ।
4. का0 मनीष कुमार चौकी कस्बा चुनार थाना चुनार मीरजापुर ।
5. का0 सीताराम यादव थाना चुनार मीरजापुर ।
6. का0 नागेन्द्र पटेल थाना चुनार मीरजापुर ।





More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-