February 11, 2025

चीन में फिर से कोविड के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने प्रदेश भर में जारी किया अलर्ट-

Spread the love

*चीन में फिर से कोविड के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने प्रदेश भर में जारी किया अलर्ट उपमुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा विभाग जांच से लेकर उपचार तक की व्यवस्था करे शुरू .साथ ही एयरपोर्ट पर बढ़ा दी जाए चौकसी संक्रमण प्रभावित देशों की यात्रा से लौटे लोगों की जांच कराने के भी दिए गए हैं निर्देश*

 

*उपमुख्यमंत्री ने कहा की कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कराई जाय जिनोम सीक्वेंसिंग ताकि वायरस के वैरिएंट का लगाया जा सके पता*

 

*उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा की सर्दी-जुकाम और बुखार समेत अन्य लक्षण वाले यात्रियों को करें चिन्हित कोविड संदिग्ध के नमूने लेकर कराई जाए जांच . साथ ही विदेश यात्रा से लौटे लोगों को होम आईसोलेशन में रहने को दी जाए सलाह*

 

*उपमुख्यमंत्री ने कहा इसके लिए स्वास्थ्य विभाग विदेश की यात्रा से लौटे लोगों की बनाये सूची.12 से 14 दिन तक उनकी सेहत का लें हाल .किसी भी तरह की परेशानी होने पर उन्हें उपचार कराया जाए उपलब्ध* .

 

*उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जांच और उपचार के इंतजाम करें सुनिश्चित .कोविड संक्रमितों की भर्ती की करें व्यवस्था ऑक्सीजन से लेकर आरटीपीसीआर, सीटी स्कैन, एक्सरे, पैथोलॉजी की जांच से जुड़े संसाधनों की कर लें पर्याप्त व्यवस्था*.

 

*उपमुख्यमंत्री ने कहा मास्क, पीपीई किट व ग्लब्स आदि भी पर्याप्त मात्रा में जुटा लें.उपचार में इस्तेमाल होने वाली दवाओं की करें व्यवस्था और रहें सतर्क*