March 23, 2025

चीन में एक बार फिर से कोरोना का कहर-

Spread the love

*चीन में एक बार फिर से कोरोना का कहर.अस्पतालों में मरीजों की संख्या में 85 से 95 प्रतिशत तक का हुआ इजाफा*

 

*अस्पतालों में बेड की हो गई है कमी .मरीजों को फर्श पर लिटाकर किया जा रहा उनका इलाज* .

 

*डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ की भी हो गई है कमी.दवा औरऑक्सीजन का भी गहराने लगा है संकट*

 

*हर रोज सैकड़ों लोग तोड़ रहे हैं दम . इतनी मौतें हो चुकी हैं कि अस्पतालों में अब लाश रखने की भी नहीं बची है जगह* .

 

*रूम से लेकर अस्पताल के बाहर तक लाशों को रखा जा रहा है. कब्रिस्तानों में अंतिम संस्कार के लिए लग रही हैं लंबी-लंबी कतारें* .

 

*विशेषज्ञों का दावा है कि अगले दो से तीन महीने के अंदर चीन के 80 करोड़ लोग कोरोना से हो सकते हैं संक्रमित*