July 8, 2025

चिकित्सक दंपत्ति पर दलित के परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप-

Spread the love

*चिकित्सक दंपत्ति पर दलित के परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप*

 

*मरीज को बंधक बना 50 हजार रुपए की अतिरिक्त डिमांड करने का चिकित्सक दंपत्ति पर लगा आरोप*

 

*कौशाम्बी।**चायल तहसील क्षेत्र के तिल्हापुर स्थित गणेश नर्सिंग होम के चिकित्सक दंपत्ति पर मरीज के परिजनों ने फिर गंभीर आरोप लगाए हैं। पूर्व में अस्पताल सीज हो चुका है लेकिन अस्पताल में बग़ैर रजिस्ट्रेशन के चिकित्सक दंपत्ति द्वारा मरीजों को इलाज कर लूटा जा रहा है। पिपरी थाना क्षेत्र के दरियापुर रानियां पर निवासी हरिश्चंद्र पुत्र अमृतलाल ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी काजल के बच्चेदानी में शिकायत होने पर गणेश अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां मर्ज ठीक करने का चिकित्सक दंपत्ति ने 9000 रुपए में ठेका लिया लेकिन 15000 रुपए चिकित्सक दंपत्ति ने उनसे वसूल लिया है। मर्ज भी नहीं ठीक हुआ है और मरीज को बंधक बना लिया गया है। 50 हजार रुपए की अतिरिक्त डिमांड चिकित्सक दंपत्ति कर रहे हैं। मामले की शिकायत पीड़ित महिला काजल के पति हरिश्चंद्र ने पिपरी थाना पुलिस से करते हुए चिकित्सक दंपत्ति पर फिर मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की है लेकिन क्या मामला है कि चिकित्सक दंपत्ति पर शासन प्रशासन स्वास्थ्य विभाग से लेकर पुलिस और प्रशासनिक विभाग मेहरबानी बनाए हुए हैं जिससे बंद अस्पताल बेखौफ तरीके से मरीजों को लूटने में लगा है।