*चार साल में बनकर तैयार होगी सहजनवां-दोहरीघाट की 81 किमी लंबी नई रेल लाइन, 12 नए स्टेशन भी बनेंगे*
*गोरखपुर*
*सहजनवां-दोहरीघाट* नई रेल लाइन पर 160 की रफ्तार से ट्रेनें दौड़ेंगी। 1319 करोड़ की लागत से यह महत्वाकांक्षी योजना लगभग चार साल में पूरी हो जाएगी। समय बढ़ने के साथ लागत भी बढ़ जाएगी। मजबूत पटरियों, डिस्टेंस सिग्नल के साथ लाइन पर बिछेंगे बिजली के तार
निर्माण आरंभ करने से पहले निर्माण संगठन ने डिटेल सर्वे के लिए चिन्हित भूमि का लिडार सर्वे (लाइट डिटेक्शन एंड रैंगिंग) की प्रक्रिया शुरू कर दी है। निर्माण संगठन ने लिडार सर्वे के लिए कंपनी भी नामित कर दी है। कंपनी मौके पर पहुंच गई है, जो चार माह में सर्वे का कार्य पूरा कर देंगी। सर्वे में एक करोड़ रुपये का खर्च आएगा। लिडार सर्वे के माध्यम से भूमि का आंकलन किया जाएगा। सर्वे की रिपोर्ट के आधार पर ही रेल लाइनें बिछाई जाएंगी। स्टेशनों और पुलों का निर्माण होगा। भूमि के आंकलन के लिए होगा लिडार सर्वे, नामित हुई कंपनी, रिपोर्ट के आधार पर ही बनेंगे रेलवे स्टेशन और पुल
More Stories
परफारमेंस ग्रांड गांव का सीडीओ ने किया समीक्षा-
चौरीचौरा में निर्दल प्रत्याशी के घर से भारी मात्रा में शराब बरामद-
चोरी करने के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद-