November 11, 2024

चार वारंटी दो शांति भंग में गिरफ्तार-

Spread the love

कौशाम्बी उoप्रo

 

*चार वारंटी दो शांति भंग में गिरफ्तार!पुलिस ने किया माननीय न्यायालय सुपुर्द*

 

जनपद-कौशाम्बी पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के कुशल निर्देशन में मय हमराह चौकी प्रभारी ने दो शांति भंग व चार वारंटी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सुपुर्द किया,

आपको बतादें कि चरवा थानाअन्तर्गत महगांव चौकी क्षेत्र के रसूलाबाद उर्फ कोईलहा निवासीगण रंजीत पुत्र मानसिंह,मानसिंह पुत्र बंगल,रेखा देवी पत्नी मानसिंह तथा शिवलाल पुत्र घुरऊ निवासी हुसेनमऊ को माननीय न्यायालय अनुपस्थित होने के कारण मय हमराह चौकी प्रभारी अमित कुमार गम्भीर धाराओं में वांछित वारंटियों एवं दो भाइयों के बीच बटवारे को लेकर हुए विवाद में रामनरायण यादव,सत्यनारायण यादव पुत्रगण मोतीलाल यादव निवासीगण हुसेनमऊ को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सुपुर्द किया गया। FTR NEWS