ब्रेकिंग-
चार गैंगस्टरों की 7.38 करोड़ की संपत्ति कुर्क
कौशांबी : माफियाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में सरायअकिल पुलिस ने शुक्रवार को चार गैंगस्टर के अभियुक्तों की सात करोड़ 38 लाख 30 हजार रुपये की संपत्ति जब्त किया है। इससे जिले के अपराधियों में अफरा-तफरी का माहौल है। सरायअकिल के बसुहार निवासी शिवबोध मिश्र उर्फ शीबू, पिपरी के गौसपुर कटहुला निवासी रवि प्रजापति, पेरई मोड़ तिल्हापुर निवासी सूरज पाल सोनी व कोखराज के इचौली निवासी संजय कुमार गंगा की तस्करी किया करते हैं। इनके खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में गांजा तस्करी के आरोप में केस दर्ज है। वर्ष 2021 में इन सभी आरोपितों के खिलाफ महेवाघाट थाना पुलिस ने उच्चाधिकारियों के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा भी पंजीकृत किया था। जिसकी विवेचना सरायअकिल के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह कर रहे हैं। समाज में अपने भौतिक व आर्थिक लाभ को पाने के लिए जनता में भय व व आतंक उत्पन्न करने के आरोप में जिला मजिस्ट्रेट ने सभी आरोपितों की संपत्ति की जांच कर कुर्क करने के आदेश दिए थे। इस पर शुक्रवार को सरायअकिल पुलिस ने राजस्व कर्मियों के साथ पहुंचकर शिवबोध मिश्र की कार, स्कूटी, तीन मकान को कुर्क किया है। इन सभी की कीमत छह करोड़ 70 लाख 60 हजार रुपये आंकी गई है। इसी तरह रवि प्रजापति का 20 लाख का मकान, सूरज पाल का भी 20 लाख का मकान व संजय कुमार की बाइक व मकान जिसकी कीमत करीब 20 लाख 70 हजार रुपये को कुर्क किया गया।
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-