March 20, 2025

चायल से भाजपा विधायक संजय गुप्ता की आज यहां काफी फजीहत हुई- अजय मिश्रा

Spread the love

*प्रयागराज*

*चायल से भाजपा विधायक संजय गुप्ता की आज यहां काफी फजीहत हुई ।*

विधायक ने अपनी गाड़ी मुख्यमंत्री की फ्लीट में घुसा दी । जब अफसरों की नज़र फ्लीट में निर्धारित वाहनों से हट कर फ्लीट में चल रही विधायक की कार पे पड़ी तो उनका पारा हाई हो गया

*एडीजी प्रयागराज प्रेम प्रकाश फौरन हरकत में आये और उन्होंने विधायक को गाड़ी से उतरवा कर उन की गाड़ी सीज कर दारगंज थाने भेज दिया* । *विधायक जी बीच रास्ते मे पैदल कर दिये गए* *।