*चायल कस्बे में पैसे के लेनदेन को लेकर मारपीट, पुलिस से शिकायत*
*कौशाम्बी।* पिपरी थाना क्षेत्र के नगर पंचायत चायल में दो पक्षों के बीच पैसे के लेन-देन में मारपीट हो गयी है पुलिस से शिकायत की गई है नगर पंचायत निवासी रंजीत कुमार पुत्र अमृत लाल वार्ड नं0 10 अजमतगंज चायल ने बताया कि 25 जनवरी को मेरी मौसी की लडकी की शादी मोहल्ले में थी रात्रि लगभग 8 बजे पत्तल कम हो जाने के कारण मैं बाजार लेने के लिए गया था इसी दौरान सब्जी बाजार के समीप मोहल्ले का सोनू पुत्र रंगी लाल उर्फ बुचई मुझसे शराब पीने के लिए पैसा मागने लगा मेरे मना करने पर वह गाली गलौज करते हुए लात घूसो से मेरी पिटाई करने लगा पिटाई से मेरे चेहरे पर और आँख मे काफी चोटे आयी पीड़ित का कहना है कि पिटाई के बाद उसने मेरे जेब में रखा पन्द्रह सौ छीन लिया मेरे चिल्लाने पर मोहल्ले के ही पारस एवं जीतेन्द्र ने बीच बचाव किया इसी दौरान वह मुझे जान से मारने की धमकी देता चला गया इसके पिता भी आपराधिक प्रवृत्त के है सोनू इसके अलावा कई लोगो से शराब का पैसा मागने पर मार पीट कर चुका है। चायल चौकी मे जाकर पीड़ित ने घटना की तहरीर दी पर दो दिन बीतने के बाद भी कोई कार्यवाही नही हुई। शुक्रवार को फिर पीड़ित के घर पर सोनू ने आकर गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दी दुबारा चौकी चायल सूचना दिया तो पुलिस ने कहा कि जाओ जब सोनू दिखेगा तो आकर चौकी में बता देना ।
FTR
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-