January 19, 2025

चन्दौली के सैयदराजा पुलिस के लापरवाह रवैये से जवान बेटे को खो चुके पिता के न्याय की आस टूटी-

Spread the love

*चन्दौली के सैयदराजा पुलिस के लापरवाह रवैये से जवान बेटे को खो चुके पिता के न्याय की आस टूटी*

 

 

बीते 25 जून को संदिग्ध परिस्थितियों में लोकमनपुर रेलवे क्रासिंग के समीप मिला था रामसिंह उर्फ संतोष का शव

 

 

पिता के द्वारा हत्या की आशंका जताते हुये दी गयी स्थानीय पुलिस को तहरीर

 

बावजूद इसके सैयदराजा पुलिस ने मृतक के पिता रामअवतार सिंह को अपने गृह जनपद में मुकदमा दर्ज कराने की बात कहकर टरकाया

 

पिता ने गाजीपुर के जमानियां में लगाई गुहार तो घटनास्थल चन्दौली का बताकर पुलिस ने झाड़ा पल्ला

 

 

पिता ने लगाए वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति पर हत्या का शक जताते हुए दी सैयदराजा पुलिस को तहरीर

 

 

पिता ने आरोपी उमेश सिंह पर लगाये गम्भीर आरोप नौकरी दिलाने के नाम पर लिये 3 लाख रूपए वापस मांगने पर बेटे की हत्या कर शव को रेलवे लाइन पर फेंककर आरोपी है फरार.