September 4, 2024

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी MMS लीक कांड में छात्रा का बॉयफ्रेंड शिमला से अरेस्ट-

Spread the love

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी MMS लीक कांड में छात्रा का बॉयफ्रेंड शिमला से अरेस्ट। छात्रा अपनी सहपाठियों के MMS बनाकर इसी बॉयफ्रेंड को भेजती थी।

इधर, यूनिवर्सिटी में छात्राओं का हंगामा। पुलिस पर केस दबाने का आरोप। यूनिवर्सिटी के गेट बंद हुए।

 

 

*चंडीगढ़ में छात्राओं के आपत्तिजनक एमएमएस मामले में शामिल शिमला के रोहड़ू के संगटेड़ी गांव के रहने वाले 23 साल के सनी मेहता को गिरफ्तार किया गया है. शिमला पुलिस ने उसे रोहड़ू से पकड़ा और पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने सनी के भाई से भी पूछताछ की गई है. वहीं, शिमला के ढली से भी एक 31 वर्षीय युवक को हिरासत में लिया गया है. इस मामले में शिमला पुलिस पंजाब पुलिस का पूरा सहयोग कर रही है. यूनिवर्सिटी में एमबीए कर रही एमएमएस बनाने वाली आरोपी छात्रा भी रोहड़ू के एक व्यवसायी की बेटी है.

 

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी एमएमएस लीक मामले में सनी मेहता के गिरफ्तारी रोहड़ू से जबकि रंकज वर्मा की गिरफ्तारी ढली थाने से हुई है. गौरतलब है कि सुबह से ही सोशल मीडिया पर एक लड़के की तस्वीर सनी मेहता के नाम से जो वायरल हो रही थी. तस्वीर को लेकर पूछताछ करने के बाद ढली पुलिस को पता चला कि वायरल फोटो में में नजर आ रहा लड़का सनी मेहता नहीं रंकज वर्मा है, जो ठियोग का रहने वाला है. मौजूदा वक्त में संजौली के एक टूर एंड ट्रैवल कंपनी में काम करता है.