November 30, 2023

घूसखोर दरोगा को वाराणसी कोर्ट में ले गई पुलिस-

Spread the love

**घूसखोर दरोगा को वाराणसी कोर्ट में ले गई पुलिस**

 

प्रयागराज। घूस लेते हुए गिऱफ्तार हुए शृंग्वेरपुर चौकी इंचार्ज आशीष राय को फाफामऊ पुलिस भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट में पेश करेगी। बुधवार सुबह पुलिस आरोपी दरोगा को लेकर वाराणसी चली गई। वहीं कोर्ट में पेशी के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

 

नवाबगंज के अयोध्या प्रसाद ने शृंग्वेरपुर चौकी इंचार्ज आशीष राय के खिलाफ घूस मांगने की एंटी करप्शन ब्यूरो लखनऊ से शिकायत की थी। आरोप लगाया था कि दरोगा आशीष राय ने एक घरेलू मुकदमे की विवेचना के दौरान कहा था कि अगर विवेचना से नाम निकलवाना है तो सुविधा शुल्क देना होगा।

 

दरोगा ने मंगलवार को अपनी चौकी पर रुपये देने के लिए अयोध्या को बुलाया था। जैसे ही अयोध्या प्रसाद ने घूस के 10 हजार रुपये दरोगा आशीष राय को दिए, एंटी करप्शन की टीम ने दरोगा को पकड़ लिया और गाड़ी में बैठाकर चौकी से फाफामऊ थाने पहुंचे। रात में फाफामऊ थाने में दरोगा आशीष राय के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया।