*वाराणसी -*
*घर मे ही मनाए खुशियां*
*रात में बाहर निकलने पर रहेगी पाबंदी*
*देर शाम से ही सड़को पर उतर जायेगी पुलिस*
*डीजे बजाने पर होगी कार्रवाई*
*11 बजे तक बंद हो जायेगी पार्टी*
अपार्टमेंट और आवासीय परिसरों में नए साल की खुशियां रात 11 बजे तक ही मना सकते हैं। इसके बाद किसी भी तरह के आयोजन पर रोक रहेगी।
पुलिस के अनुसार गली , मोहल्ले और कालोनियों में आतिशबाजी और डीजे बजाने वाले रात 10 बजे के बाद डीजे का संचालन नही कर सकेंगे। अतिशबाजी पर रोक रहेगी।
रात्रि कर्फ्यू के साथ ही कोविड प्रोटोकाल का पालन कराया जाएगा।
*शराब पीकर वाहन चलाने वालों की खैर नही। चेकिंग कराई जायेगी।*
*आवासीय परिसर में भी रात 11 बजे के बाद पार्टी पर रोक रहेगी।*
आरएस गौतम
*डीसीपी काशी जोन*
*कमिश्नेरेट*
More Stories
वाराणसी में क्रिकेट कोच को दिनदहाड़े गोली मारने से मचा हड़कंप-
शिवपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर ,भगवानपुर के पास ब्रिज के नीचे ट्रेन की चपेट में आने से रामविलास (24)पुत्र मटरु यादव निवासी काजी सराय, हरहुआ की मौत-
स्वामी विवेकानंद राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सकों एवं उपलब्ध सेवाओं के आधार पर मरीजों को हर संभव चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करायी जा रही- सीएमओ