*ख़बर बलिया से*???
*घर में बहन की हालत देख कांप गया स्कूल से लौटा भाई, 10वीं की छात्रा थी बबली*
बलिया जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के बालेश्वरघाट रोड स्थित अपने ही घर में 10वीं की छात्रा ने फांसी का फंदा बनाकर मौत को गले लगा ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया।
बालेश्वर घाट रोड निवासी लालबाबू गुप्ता की पत्नी मायके गयी है। मंगलवार की सुबह लालबाबू दुकान पर तथा उनका 10 वर्षीय पुत्र पीयूष स्कूल पढ़ने चला गया। पीयूष स्कूल से घर लौटा तो उसकी बड़ी बहन बबली गुप्ता (15) घर मे फांसी के फंदे पर झूल रही थी। यह देख पिपूष के रोंगटे खड़े हो गये। वह कुछ देर वही ठहरा, फिर घर से बाहर निकलकर पड़ोसियों को जानकारी दी। इससे पड़ोसी दंग रह गये। बबली ने ऐसा कदम क्यों उठाया, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है
More Stories
सरकारी गाड़ी से 50 पेटी शराब बरामदगी का मामला-
छात्रनेता हेमंत यादव हत्याकांड में बलिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता, SP ने किया खुलासा, सात गिरफ्तार-
छात्र हेमंत यादव की पीटकर हत्या का मामला-