February 9, 2025

घर के सामने से पल्सर बाइक चोरी-

Spread the love

फूलपुर/वाराणसी

 

*घर के सामने से पल्सर बाइक चोरी*

 

फूलपुर थाना क्षेत्र के बरहीकला गांव निवासी सचिन कुमार सिंह की पल्सर बाइक जिसका गाड़ी नंबर यूपी 65 डी डब्ल्यू 9607 घर के सामने से चोरी हो गई।

 

घटना रविवार की रात 2 बजे की है। वाहन स्वामी ने इसकी लिखित सूचना सोमवार को थाना फुलपर में की है। पुलिस ने तहरीर लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।