*प्रेस विज्ञप्ति थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर दिनांक 13.09.2022*
*घर का ताला तोड़कर नगदी व आभूषण चोरी करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद*
दिनांक 30.08.2022 को वादी मुकदमा द्वारा उनके घर में अज्ञात चोरों द्वारा घर का ताला तोड़कर घर में रखा नगद रुपया व सोने चांदी के जेवरात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर व अन्य सामान चोरी कर लेने के संबंध में सूचना दिये जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 251/2022 धारा 454/380 भा0द0वि पंजीकृत किया गया है। उक्त घटना में चोरी गये सामान की बरामदगी एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर* के आदेश निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक गोरखनाथ के निर्देशन में टीम गठित कर लगाया गया था। आज दिनांक 12.09.2022 को उ0नि0 विवेक राज सिंह ,उ0नि0 अतुल कुमार तिवारी, का0 अशोक कुमार यादव, का0 मन्नू द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में सम्मिलित अभियुक्त (1) आजाद पुत्र मोमिन निवासी सरावनी थाना बाबूगढ़ जनपद हापुड़ (2) मनीष कुमार पुत्र स्व0 चरण सिंह निवासी सरवानी थाना बाबूगड़ जनपद हापुड़ को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी करने का उपकरण व चोरी गया डी0वी0आर0 तथा 12600 रुपया नगद, तीन अदद मोबाइल फोन, व अन्य सामान बरामद किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता-*
(1) आजाद पुत्र मोमिन निवासी सरवानी थाना बाबूगढ़ जनपद हापुड़
(2) मनीष कुमार पुत्र स्व0 चरण सिंह निवासी सरवानी थाना बाबूगड़ जनपद हापुड़
*बरामदगी*
(1) चोरी का 12600 रुपया नगद
(2) तीन अदद मोबाइल फोन
(3) एक अदद डीबीआर
(4) चोरी करने का उपकरण
*गिरफ्तारी के अभियोग का विवरण -*
मु0अ0स0 251/2022 धारा 454,380,411भा0द0वि0 थाना गोरखनाथ गोरखपुर
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस कर्मी*
1. उ0नि0 विवेक राज सिंह थाना गोरखनाथ, गोरखपुर ।
2. उ0नि0 अतुल कुमार तिवारी थाना गोरखनाथ ,गोरखपुर।
3. का0 अशोक यादव थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर ।
4. का0 मन्नू गौड़ थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर ।
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
महिला ने युवक की बीच रोड पर की पिटाई-