8 साल पहले टेलीविजन इंडस्ट्री में नव्या नाम के सीरिएल से अपने करियर की शुरुआत करने वाली सौम्या सेठ चर्चा में हैं। महज पांच साल में उनके करियर पर विराम लग गया, शादी के बाद उन्होंने सीरियल की दुनिया से किनारा कर लिया। लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली सौम्या सेठ ने अपने एक पोस्ट को लेकर चर्चा में हैं। क्योंकि उनके इस पोस्ट को पढ़ने के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि उनके साथ घरेलू हिंसा जैसी घटनाएं हुई हैं।
इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए सौम्या सेठ ने लिखा है कि 8 साल पहले जब मैंने नव्या सीरियल के लिए काम किया था तब मैं 21 साल की थी। मैं चाहती थी कि दुनिया प्यार पर विश्वास करे, प्यार से ही दुनिया को ठीक करना चाहा। मुझे लगा कि हर कोई प्यार लेने और प्यार करने का हकदार है। अपने देश में थी, परिवार के साथ रहती थी, पेरेंट्स ने मुझे हर तरह की बुराई से बचाया।
सौम्या सेठ लिखती हैं कि मैं बड़ी हो गई हूं। मैंने हिंसा देखी है। मैंने अवैध दवाओं (कोकिन सहित) को देखा है, मैंने घृणा देखी है, मैंने जलन देखी हैं, मैंने अन्याय, भावनात्मक छेड़छाड़ और शारीरिक शोषण देखा है। मैंने बदसूरत दिलों वाले खूबसूरत चेहरे देखे हैं, कुछ लोग अच्छे दिखते हैं लेकिन दिल और दिमाग से बीमार रहते हैं। इसके आगे सौम्या लिखती हैं कि नव्या सीरियल करने के 8 साल बाद मुझे लगता है कि प्रिंस चार्मिंग जैसा कॉन्सेप्ट बेकार है।
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
महिला ने युवक की बीच रोड पर की पिटाई-