बड़ागाँव/वाराणसी
बड़ागाँव थाना क्षेत्र मठखरावन स्थित रविवार शाम खेत मे मोर उसी पंखो को फैलाए हुए मोर नाच रहा था की उसी दौरान कुत्तो ने उस पर अचानक हमला कर दिए मौजूद ग्रामीणों ने कुत्ते से मोर को बचाया और ग्राम प्रधान से बात चीत के दौरान ग्राम प्रधान पति हरिहर प्रसाद जायसवाल ने तुरंत 100 नम्बर पर सूचना किए और मौके पर पहुची पुलिस ने वन विभाग बात कर मोर को सौप दिया बाबतपुर रेंज द्वारा बड़ागाँव ब्लाक पशु चिकित्सा से उपचार करवाया गया अब मोर की स्थिति सही बताई जा रही हैं मोर कार्तिकेय (मुरुगन) का वाहन माना जाता है। प्रख्यात चित्रकार मोर अथवा मयूर एक पक्षी है जिसका मूलस्थान दक्षिणी और दक्षिणपूर्वी एशिया में है। ये ज़्यादातर खुले वनों में वन्यपक्षी की तरह रहते हैं। नीला मोर भारत और श्रीलंका का राष्ट्रीय पक्षी है। नर की एक ख़ूबसूरत और रंग-बिरंगी फरों से बनी पूँछ होती है, जिसे वो खोलकर प्रणय निवेदन के लिए नाचता है, विशेष रूप से बसन्त और बारिश के मौसम में। मोर की मादा मोरनी कहलाती है। जावाई मोर हरे रंग का होता है।
रिपोर्टर-सतीश कुमार
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-