October 5, 2024

ग्राम पंचायत सुजानपुर ( ब्लाक बहुआ ) में विकास कार्यों की जाँच करने पहुंची अधिकारियों की टीम- अमित कुमार प्रजापति

Spread the love

*फतेहपुर/ ब्रेकिंग :*

 

*04/12/2020*

 

*ग्राम पंचायत सुजानपुर ( ब्लाक बहुआ ) में विकास कार्यों की जाँच करने पहुंची अधिकारियों की टीम |*

*बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार व पात्रों को सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित करने तथा अपात्रों को लाभ देने की मिली थी गंभीर शिकायतें ||*

 

*कल गुलाबीगैंग लोकतान्त्रिक ने ब्लाक बहुआ में प्रदर्शन करके बताई थी सुजानपुर ग्राम की जनसमस्यायें |*

*ग्राम सचिव मनमोहन सिंह द्वारा भ्रष्टाचार संलिप्तता के साक्ष्यों के साथ गुलाबीगैंग लोकतान्त्रिक कई बार ब्लाक स्तर से लेकर जिला स्तर तक उठा चुका है आवाज |*

 

*कल ब्लाक बहुआ में प्रदर्शन करके गुलाबीगैंग लोकतान्त्रिक ने बीडिओ के माध्यम से डीएम को प्रेषित किया था ज्ञापन | जाँच हेतु की थी पुरजोर मांग | बी.डी.ओ बहुआ ने दिया था जाँच टीम भेज कर निष्पक्ष जाँच कराने का आश्वासन | अंततः आज सुजानपुर पहुंची जाँच टीम || ए.डी.ओ व अन्य अधिकारी पहुंचे ||*

*बड़ी संख्या में पात्र ग्रामवासी हुए मौजूद बता रहे हैं समस्यायें | मौके पर गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल व संगठन की अन्य महिलाएं भी हैं उपस्थित |*