March 24, 2024

ग्राम करेन्हुआ में देवेन्द्र कुमार को गोली मारने वाला अभियुक्त 12 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार-

Spread the love

*ग्राम करेन्हुआ में देवेन्द्र कुमार को गोली मारने वाला अभियुक्त 12 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त तमंचा, खोखा कारतूस व साईकिल बरामद।*

 

दिनांक- 25.01.2022 को श्रीमती रतना देवी पत्नी देवेन्द्र कुमार सा0 करेन्हुआ थाना कंधरापुर द्वारा थाना स्थानीय पर लिखित शिकायत दर्ज करायी कि मेरे पति देवेन्द्र कुमार पुत्र बनवारी उम्र 50 वर्ष को गाँव के नरसिंह पुत्र हरिलाल निवासी करेन्हुआ थाना कंधरापुर आजमगढ़ द्वारा जान से मारने की नियत से गोली मार दी गयी है। मेरे पति का ईलाज विद्या हास्पीटल थाना सिधारी आजमगढ़ में चल रहा है। इस सूचना थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-31/22 धारा 307 भादवि पंजीकृत विवेचना प्रारम्भ की गयी।

 

*पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य* द्वारा घटना की सूचना पर मौके पर पहुँचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा घटना स्थल पर मौजुद अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कंधरापुर व स्वाट टीम प्रथम व सर्विलांस टीम को निर्देशित किया गया जिसके क्रम में दिनांक- 25.01.2022 को प्रभारी निरीक्षक कंधरापुर व स्वाट टीम प्रथम मय टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त नरसिंह पुत्र हरिलाल निवासी करेन्हुआ थाना कंधरापुर आजमगढ़ को करेन्हुआ मोड़ से रात्रि 22.50 बजे गिरफ्तार किया गया तथा उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 अदद तमंचा .315 बोर, 01 अदद खोखा कारतूस .315 बोर व 01 अदद साईकिल बरामद हुआ। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 32/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर चालान मा0 न्यायालय किया जा रहा है।

*पंजीकृत अभियोग*

1. मु0अ0सं0-31/22 धारा 307 भादवि थाना कंधरापुर आजमगढ़

2. मु0अ0सं0- 32/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कंधरापुर आजमगढ़

*गिरफ्तार अभियुक्त*

1- नरसिंह पुत्र हरिलाल निवासी करेन्हुआ थाना कंधरापुर आजमगढ़

*बरामदगी-*

01 अदद तमंचा .315 बोर, 01 अदद खोखा कारतूस .315 बोर

घटना प्रयुक्त 01 अदद साईकिल

*पूछताछ का विवरण-* अभियुक्त द्वारा बताया गया कि 2019 में देवेन्द्र कुमार व उनके घर वालों व मेरे परिवार के मध्य विवाद व मारपीट हुई थी जिसमें मेरे परिवारवालों को चोंट लगी थी उसी बात को लेकर अभियुक्त कुंठित था। काफी दिनों से बदला लेने के लिए मौके की तलाश में था, मौका पाकर के गांव से बाहर पीछा करके पीछे से गोली मारकर भाग गया।

*गिफ्तार करने वाली पुलिस टीम*

1. प्रभारी निरीक्षक कंधरापुर शिव मिलन मय हमराह थाना कंधरापुर जनपद आजमगढ़

2. स्वाट प्रभारी प्रथम संजय सिंह मय टीम जनपद आजमगढ़