शिकारीपाड़ा:-(दुमका)
==============
*ग्रामीणों द्वारा संदिग्ध हालत में पकड़ाए गए युगल-रोमियो 40 घंटे बाद हुआ मुक्त*
🔹️ दो दिन पूर्व दुमका जिला के शिकारीपाड़ा थानाक्षेत्र के सिमानीजोर गाँव में संदिग्ध हालत में पकड़ाने के बाद बंधक बनाकर रखे गए अवैध प्रेम प्रसंग के युगल रोमियो को 40 घंटों के बाद तथा पुलिस की बड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने छोड़ा ।
🔹️ जुर्माने के साथ फैसला होने तक नहीं छोड़ने की जिद पर अड़े हुए ग्रामीणों के रवैये पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नूर मुस्तफा अंसारी, पुलिस निरीक्षक नवल किशोर सिंह व सी.ओ. राजकमल द्वारा पूरी पुलिस टीम के साथ संयुक्त पहल पर ग्रामीणों को समझाते हुए दो दिनों से रस्सी से बांधकर रखे गए युवक-युवती को छुड़वाया गया ।
🔹️ग्रामीणों ने विचार-विमर्श के बाद दोनों को किया पुलिस के हवाले ।
🔹️समाचार लिखे जाने तक दोनों पक्ष से कोई भी आवेदन पुलिस को नहीं दिया गया ।
सुशील झा
More Stories
गोड्डा-महगामा हाईवे पर दर्दनाक सड़क-हादसा-
बरमसिया रेलवे ट्रैक के पास ट्रेन से कटकर 3 लोगों की मौके पर मौत से पसरा मातम-
मतदाता जागरूकता” के तहत रन फाॅर वोट के लिए साईकिल रैली-