*गौ संरक्षण केंद्र में ठंड से ठिठुर रहे है गोवंश*
*गौ संरक्षण केंद्र में अव्यवस्था के चलते गोवंश की हो रही है मौत*
*ग्राम पंचायत काजू में बने गौशाला में लावारिस की तरह मृतक गाय की लाश पड़ी है*
*कौशाम्बी* गौ संरक्षण केंद्र में अव्यवस्था के चलते हाड़ कपकपा देने वाली ठंड में गोवंश ठंड से ठिठुर रहे हैं उनकी व्यवस्था का जिम्मा लिए जिम्मेदार घरों में मौज कर रहे हैं गौ संरक्षण केंद्र में अव्यवस्था के चलते गोवंश की मौत हो रही है अव्यवस्था का आलम यह है कि गौ संरक्षण केंद्र में पशुओं को पीने के लिए दूषित काले रंग का गंदा पानी उपलब्ध हो रहा है शुद्ध जल की व्यवस्था भी गोवंश को नहीं हो रही है मामला मूरतगंज विकासखंड क्षेत्र के काजू ग्राम पंचायत के गोवंश केंद्र का है बार-बार शिकायत के बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों ने गोवंश को संरक्षित करने का प्रयास नहीं किया है जो गौ संरक्षण व्यवस्था पर बड़ा सवाल है
बताते चलें कि भरवारी मनौरी मार्ग के ग्राम पंचायत काजू बिकास खण्ड मूरतगंज में बने गौशाला में लावारिस की तरह मृतक गाय की लाश पड़ी है गौशाला की गायों को खाने के लिए भूसा मौजूद पडा हुआ है पीने के लिए खड्डे में मौजूद काले रंग का गंदा पानी पशुओं को पीने के लिए इंतजाम किया गया है दूषित जल और ठंड के चलते गोवंस की मौत हो रही है इन सभी कारणों के चलते गो संरक्षण केंद्र काजू में सुविधा का अभाव बना हुआ है ठण्ड से बचने के लिए कोई सुविधा नहीं है गौ संरक्षण केंद्र में गोवंश की देखरेख के लिए कोई कर्मचारी मौजूद नहीं रहता है| कर्मचारी भी गौ संरक्षण केंद्र को खाली छोड़कर लावारिस हालत में चले जाते हैं जबकि गो संरक्षण केंद्र में पशुओं की देखरेख के लिए लाखों का बजट सरकारी खजाने से निकाला जा रहा है जो व्यवस्था पर बड़ा सवाल हैl
More Stories
कैंट थाना क्षेत्र के नदेसर ,राजा बाजार मोटर मार्केट घौसाबाद-चौकाघाट मार्ग पर नगर निगम जिला व पुलिस प्रशासन का चला संयुक्त अतिक्रमण विरोधी अभियान-
समाजवादी पार्टी की तरफ से बजट सत्र को बढ़ाने का अनुरोध-
स्वास्थ्य कर्मी के अड़ियल रवैये से प्रसव के बाद रक्तस्राव से महिला की मौत-