मऊ। थाना सराय लखन्सी के वनदेवी जंगल में बुधवार की रात पुलिस व शातिर बदमाश की मुठभेड़ में गोलियों से गूंज उठा। पुलिस की गोली से 25 हजार का ईनामीया बदमाश अजय भारती घायल है। उसे गोली पैर में लगी है, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया है। वहीं दूसरा बदमाश फरार हो गया। पुलिस दूसरे बदमाश को जंगल में घेरने का प्रयास कर रही है। घायल बदमाश को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। बदमाश के ऊपर कुल एक दर्जन मुकदमा दर्ज है। इसे स्वाट टीम व सराय लखंसी पुलिस ने पकड़ा। बदमाश मऊ नगर के भीटी मुहल्ले का निवासी है।
More Stories
कानपुर के 4 नवसृजित थानेदारों की नियुक्ति-
गाजियाबाद में पुलिस और बदमाशों में जबरदस्त मुठभेड़-
मां और दो बेटियों के जहर खाने का मामला-