*
👉 *गोलियों की तड़तड़ाहट से फिर गूंजा अंबेडकरनगर*
👉 *दिनदहाड़े ब्राह्मण की गोली मारकर हत्या*
अंबेडकर नगर
जिले में अपराधियों पर प्रशासन द्वारा कोई लगाम नहीं लगाई जा पा रही है आए दिन लगा तार ब्रह्मणों की हत्या से अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। जिससे कि योगी सरकार के जीरो टॉलरेंस वाला फार्मूला पूरी तरह विफल है
प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम 4:00 बजे नरहरपुर से महरुआ की तरफ जाने वाले मार्ग पर सचिन तिवारी उर्फ पुज्जू पुत्र अनंतराम तिवारी निवासी ग्राम पकड़ी नगउपुर को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी जिससे कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम को लगभग 4:00 बजे लगातार चार राउंड फायर ग्राम वासियों को सुनाई दिया गोलियों की आवाज सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे परंतु तब तक अपराधी वहां से फरार हो चुके थे।
मृतक सचिन तिवारी को एक गोली सर में दो गोलियां दांए सीने पर और एक गोली बांए सीने पर लगी जिससे कि घटनास्थल पर ही उसने दम तोड़ दिया।
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-