*लखनऊ,* राजधानी में मंगलवार की सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठी। आशियाना में अपर निजी सचिव के पति एवं पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी सर्वेश को बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने उनके घर के बाहर गोली मार दी। गोली पेट में लगने से वह मौके पर ही धराशायी हो गए। वारदात के कुछ ही देर बाद आरोपित ने खुद को भी गोली मार ली और थाने पहुंच गया। पुलिस ने उसे भी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। वहीं दूसरी तरफ राजाजीपुरम एमआइएस चौराहे के पास मंगलवार सुबह एक जूस की दुकान पर एक्सयूवी सवारों की कुछ लोगों से नोकझोंक हो गई। इस बीच दोनों पक्षों ने असलहे निकाल लिए और ताबड़तोड़ फायरिंग की।
आशियाना सेक्टर एच निवासी ममता सचिवालय में अपर निजी सचिव हैं। उनके पति सर्वेश पीडब्ल्यूडी विभाग में कार्यरत हैं। बुधवार सुबह सर्वेश ऑफिस जाने के लिए घर के बाहर स्कूटी साफ कर रहे थे। इस बीच बाइक सवार नकाबपोश बदमाश पहुंचे और उन्होंने सर्वेश को गोली मार दी। इसके बाद हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले। पेट में गोली लगने से सर्वेश मौके पर ही धराशायी हो गए। गोली की आवाज सुनकर उनकी पत्नी ममता और मोहल्ले वाले बाहर निकले। उन्होंने आनन फानन पुलिस को सूचना दी। पुलिस की मदद से सर्वेश को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालात नाजुक बताई जा रही है।
More Stories
किसानों से जुड़ी कुछ अहम खबरे – अमित कुमार प्रजापति
मंत्री नन्दी पर हुए हमले मामले की आज फिर होगी सुनवाई- शरद पांडेय
माघ मेला क्षेत्र में द्वितीय स्नान पौष पूर्णिमा तिथि 28.01.2021 हेतु यातायात प्रबंध- शरद पांडेय