October 4, 2024

गोलियां की तड़तड़ाहट से दहली राजधानी- अजय मिश्रा

Spread the love

*अपडेट तालकटोरा*

 

गोलियां की तड़तड़ाहट से दहली राजधानी,

 

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें अभय नामक युवक से विवाद के बाद मन्नू लोधी ने की शीशा लॉन्ज में 5 राउंड फायरिंग,

 

थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार,

 

लोगों का आरोप हुक्काबार की बन्दी के आदेश के बावजूद भी पुलिस की मिलीभगत के चलते धड़ल्ले से चल रहा था हुक्काबार,

 

युवा पीढ़ी को बनाया जाता है नशे का आदी।