बिग ब्रेकिंग न्यूज़ गोरखपुर
गोरखपुर सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर ।
एटीएस की पूछताछ में 21 बड़े खुलासे किए गए हैं ।
नेपाल खाते से सीरिया के रहनुमा को भेजे लाखों रुपए, 8 लाख रकम की पुष्टि ।
यमन अमेरिका इमाम को मानता था गुरु ।
इस्लाम में अवेकिंग फोरम पर इस्लाम से जुड़ी बातें सुनता और सवाल पूछता रहता था ।
उसके लैपटॉप से सरिया और आईएसआईएस के हमले से जुड़े कई वीडियो मिले हैं ।
बम बनाने में माहिर है, केमिकल इंजीनियर मुर्तजा, राह चलते कर सकता है अटैक ।
सनकी मुर्तुजा को मानव बम बनाकर लोन वुल्फ अटैक कराना चाहते थे आतंकी ।
बेहद सार्फ़ माइंड का मुर्तजा साइंटिस्ट बनने के लिए पढ़ाई तो की केमिकल इंजीनियरिंग की लेकिन कट्टरपंथी विचारों की वजह से आतंकवाद को की ओर बढ़ गया ।
एक बार में एटीएस व एसटीएफ के किसी सवाल का जवाब वह साफ-साफ नहीं दे रहा है ।
अल्लाह की राह पर जाने के लिए बन गया जिहादी ।
नेपाल के संदिग्ध मदरसों में जाकर वह तकरीरे भी सुनने लगा था ।
हाईटेक होगी मंदिर की सुरक्षा ।
गोरखपुर हाईटेक हुई गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा अब एनएसजी कमांडो के हाथ में होगी सुरक्षा की कमान ।
हर गेट पर होगा बुलेट प्रूफ चेक पोस्ट ।
हमले के बाद मंदिर सुरक्षा में सिपाहियों पर हमले के बाद सुरक्षा बढ़ाई गई ।
हर गेट पर यानी करीब entry-point के 10 गेट पर बुलेट प्रूफ चेक पोस्ट साथ स्थापित किए जा रहे हैं ।
10 से ज्यादा वॉच टावर पर अत्याधुनिक हथियारों के साथ अर्धसैनिक बल मौजूद रहेंगे ।
More Stories
गोरखपुर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरण-
क्षेत्राधिकारी यातायात व यातायात निरीक्षक गोरखपुर द्वारा सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान के तहत जागरुक किया गया-
मादक पदार्थों का शातिर तस्कर 05 किलोग्राम नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार-