गोरखपुर में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, पति-पत्नी और बेटी की धारदार हथियार रेतकर हत्या, खोराबार थाना क्षेत्र के रायगंज गांव की घटना, बांग्ला चौराहा पर नए मकान से 1 किलोमीटर दूर गांव पर भाई के घर रायगंज गांव में मांगलिक कार्यक्रम में पैदल जा रहे थे तीनों मृतक, गामा निषाद (42 वर्ष), पत्नी संजू देवी (38 वर्ष) बेटी प्रीति (20 वर्ष) की धारदार हथियार से गला रेतकर रास्ते में हुई हत्या.
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
महिला ने युवक की बीच रोड पर की पिटाई-