March 19, 2025

गोरखपुर में आयोजित हुआ देश का सबसे बड़ा ड्रोन शो, आसमान में दिखा अदभुत नजारा-

Spread the love

*गोरखपुर अपडेट_____*

 

*गोरखपुर में आयोजित हुआ देश का सबसे बड़ा ड्रोन शो, आसमान में दिखा अदभुत नजारा-*

 

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हो रहे आयोजनों की श्रृंखला में और काकोरी बलिदान दिवस के अवसर पर आज गोरखपुर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति पार्क में देश के सबसे बड़े ड्रोन शो का आयोजन किया गया। देश के इस सबसे बड़े ड्रोन शो का साक्षी बनने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं मौजूद रहें। 750 ड्रोन की रंग-बिरंगी रोशनी से आसमान जगमगा उठा। 45 मिनट तक राम मंदिर, शहीद भगत सिंह, राम प्रसाद बिस्मिल और संसद भवन का अद्भुत नजारा 2 किमी दूर तक दिखा। ‘भारत माता की जय’ और तालियों की गड़गड़ाहट से आकाश से गूंज उठा। युवाओं के साथ ही बुजुर्गों में भी उत्साह दिखा। आजादी के आंदोलन में ऐतिहासिक काकोरी ट्रेन कांड के अमर सेनानियों की याद में होने वाले इस कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह भी सम्मिलित हुए। ड्रोन शो देखने के लिए 50 हजार से ज्यादा लोग महंत दिग्विजयनाथ पार्क में पहुंचे थे लेकिन भीड़ ज्यादा होने पर उन्हें बाहर ही रोक दिया गया था ऐसे में उन्हें बाहर से नजारा देखा|