December 10, 2024

गोरखपुर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरण-

Spread the love

*प्रेस विज्ञप्ति दिनांकः 29-07-2022*

 

*गोरखपुर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरणः-*

 

1. *थाना बड़हलगंज-* मारपीट एवं गंभीर रूप से घायल कर देने के आरोप में 02 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया । *यथा मु0अ0सं0* 313/22 धारा 323,324,504,506,308 भादवि व 7 (द)(ध) SC/ST Act ।

2. *थाना बड़हलगंज-* चोरी के मोबाइल के साथ अभियुक्त संजय सैनी पुत्र स्व0 राजेन्द्र सैनी निवासी- मोहल्ला वार्ड नं0 7 चकबन्दी आफिस देलही पब्लिक स्कूल थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *यथा मु0अ0सं0* 318/2022 धारा 379/504/427/411 भादवि0। बरामदगी- मोबाइल VIVO 5G

3. *थाना चिलुआताल-* छेड़खानी एवं धमकी देने के आरोप में अभियुक्त रामू यादव पुत्र लालजी यादव निवासी मझगांवा थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *यथा मु0अ0सं0* 251/2022 धारा 354,504,506 भादवि0 व 3(1) (द)(ध) SC/ST Act ।

4. *जनपदीय पुलिस द्वारा 151 दं0प्र0सं0 के अन्तर्गत 53 मुकदमों में 68 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी ।*

5. *जनपदीय पुलिस द्वारा 216 वाहनो का चालान कर 229500 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया ।*

 

 

*मीडिया सेल*

*गोरखपुर पुलिस*