April 18, 2025

गोरखपुर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरण-

Spread the love

*प्रेस विज्ञप्ति दिनांकः 11-12-2021*

 

*गोरखपुर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरणः*-

 

1. *थाना कैम्पियरगंज*- नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में अभियुक्त सत्येन्द्र मौर्या पुत्र रामकरन मौर्या निवासी करमहवा थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *यथा मु0अ0सं0* 447/21 धारा 376AB, 504,506 भादवि व 5/6 पाक्सो एक्ट ।

2. *थाना शाहपुर*- अपहरण के आरोप में अभियुक्त शिवम श्रीवास्तव पुत्र दिलीप श्रीवास्तव निवासी हरेलिया थाना देवकली जनपद संतकबीरनगर हालपता इन्द्रानगर थाना रामगढ़ताल गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *यथा मु0अ0सं0* 497/21 धारा 363 भादवि0 ।

3. *थाना रामगढताल*- नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में अभियुक्त मनोज कुमार यादव पुत्र फूलबदन यादव निवासी पकड़िया थाना घुघली जनपद महाराजगंज हाल पता इन्द्रानगर थाना रामगढ़ताल गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *यथा मु0अ0सं0* 454/21 धारा 376 भादवि0 व 5/6 पाक्सो एक्ट ।

4. *थाना कैण्ट*- चोरी के मंगलसूत्र के साथ अभियुक्ता आसमीन पत्नी समशाद निवासी डुमरीखुर्द थाना चौरीचौरा जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *यथा मु0अ0सं0* 791/21 धारा 379/411 भादवि0 ।

5. *थाना खजनी* – अवैध कच्ची शराब के साथ अभियुक्त संतोष पुत्र फौजदार निवासी भिट्टी खोरिया थाना खजनी जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *यथा मु0अ0सं0* 324/21 धारा 60 आबकारी एक्ट ।

6. *जनपदीय पुलिस द्वारा 01 वारण्टी की गिरफ्तारी की गयी ।*

7. *जनपदीय पुलिस द्वारा 151 दं0प्र0सं0 के अन्तर्गत 09 मुकदमों में 12 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी ।*

8. *जनपदीय पुलिस द्वारा एमवी एक्ट में 97 वाहन का चालान कर 104400 रु0 शमन शुल्क वसूल किया गया व एक वाहन को सीज किया गया ।*

 

 

*मीडिया सेल*

*गोरखपुर पुलिस*