*प्रेस विज्ञप्ति दिनांकः 28-05-2022*
*गोरखपुर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरणः-*
1. *थाना कैण्ट-* अवैध असलहा एवं कारतूस के साथ अभियुक्त मेराज अहमद पुत्र शेख अबुसाद निवासी अल्लाउद्दीन पट्टरी थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार किया गया । *यथा मु0अ0सं0* 364/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट । बरामदगी- 01 अदद तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
2. *थाना कोतवाली-* दहेज हत्या के आरोप मे वांछित अभियुक्त अंकित तुलस्यान पुत्र स्व0 जयप्रकाश तुलस्यान नि0 वान्या ट्रेडर्स हाजी पतंग मैदान निकट गोविन्द भवन इस्माइलपुर थाना कोतवाली, गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *यथा मु0अ0सं0* 129/22 धारा 498ए,304बी भादवि व 3/4 डी.पी एक्ट ।
3. *थाना रामगढताल-* चोरी की मोटरसाइकिल सहित अभियुक्त परमेश्वर कुमार पाण्डेय पुत्र गिरिजेश पाण्डेय निवासी ग्राम चिलबिलवा थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *यथा मु0अ0सं0* 202/22 धारा 379,411 भादवि । बरामदगी- मोटरसाइकिल स्पलेण्डर प्रो0 वाहन सं0 UP 53 BD 9147 ।
4. *जनपदीय पुलिस द्वारा 151 दं0प्र0सं0 के अन्तर्गत 55 मुकदमों में 79 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी ।*
5. *जनपदीय पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया।*
6. *जनपदीय पुलिस द्वारा 552 वाहनो का चालान कर 550300 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया तथा 04 वाहनो को सीज किया गया ।*
*मीडिया सेल*
*गोरखपुर पुलिस*
More Stories
नवागत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा पुलिस लाइन के सभागार कक्ष में पत्रकार बन्धुओ के साथ प्रेस कान्फ्रेन्स की जायेगी-
नवागत एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर पदभार किये ग्रहण-
नाबालिग लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म करने के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार-