*गोरखपुर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरणः-*
1. *थाना गगहा*- अपहरण कर दुष्कर्म करने के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार *साहिल निषाद पुत्र पप्पू निषाद निवासी सोनबरसा बुजुर्ग कुशमौरा थाना गगहा जनपद गोरखपुर* को गिरफ्तार किया गया । *यथा मु0अ0सं0* 69/22 धारा 363/366/376 भादवि ।
2. *जनपदीय पुलिस द्वारा 151 दं0प्र0सं0 के अन्तर्गत 50 मुकदमों में 75 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी ।*
3. *जनपदीय पुलिस द्वारा 467 वाहनो का चालान कर 585500 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया ।*
More Stories
गोरखपुर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरण-
क्षेत्राधिकारी यातायात व यातायात निरीक्षक गोरखपुर द्वारा सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान के तहत जागरुक किया गया-
मादक पदार्थों का शातिर तस्कर 05 किलोग्राम नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार-