*गोरखपुर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरणः-*
1. *थाना गुलरिहा*- चोरी की मोबाइल, डिजीटल कैमरा व लैपटाप के साथ अभियुक्त 1. दयानन्द कुमार पुत्र सुरेश प्रसाद निवासी मुगलहा थाना गुलरिहा गोरखपुर 2. प्रदीप यादव पुत्र राम सचल यादव निवासी हरसेवकपुर चरगांवा थाना गुलरिहा गोरखपुर हाल पता करीम नगर मस्जिद के पास थाना चिलुआताल गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *बरामदगी-* 1.तीन अदद मोबाइल फोन 2.एक अदद डिजिटल कैमरा 3. एक अदद लैपटाप । *यथा मु0अ0सं0* 139/22 धारा 457/380/411 भादवि ।
2. *थाना गीडा*- नाबालिक के साथ छेड़खानी व धमकी के आरोप में अभियुक्त विजय निषाद पुत्र सुग्गन निवासी सीयर थाना खजनी जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *यथा मु0अ0सं0* 113/22 धारा 354,504,506 भादवि 7/8 पाक्सो एक्ट ।
3. *थाना पीपीगंज*- नाबालिक के साथ छेड़खानी के आरोप में अभियुक्त रोहन पुत्र योगेन्द्र निवासी सिगरा थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *यथा मु0अ0सं0* 68/22 धारा 354 भादवि 7/8 पाक्सो एक्ट ।
4. *थाना बेलघाट*- अपहरण के आरोप में अभियुक्त गोविन्द पुत्र मोती निवासी सावखुर्द बुजुर्ग थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *यथा मु0अ0सं0* 80/22 धारा 363 भादवि ।
5. *जनपदीय पुलिस द्वारा 151 दं0प्र0सं0 के अन्तर्गत 25 मुकदमों में 36 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी ।*
6. *जनपदीय पुलिस द्वारा 09 नफर वारण्टी अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया ।*
7. *जनपदीय पुलिस द्वारा 354 वाहनो का चालान कर 415400 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया ।*
More Stories
महिला थाना गोरखपुर स्थित परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों ने टूटने के कगार पर पहुंच चुके पति पत्नी के रिश्ते को आपसी सूझ बुझ और उचित काउंसलिंग के माध्यम से पटरी पर लाया-
गोरखपुर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरण-
नाबालिग से अपहरण कर दुष्कर्म करने के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार-