गोरखपुर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरणः-
1. थाना खजनी- मारपीट एवं दुष्कर्म करने के आरोप में अभियुक्त सनी चौधरी पुत्र सुरेन्द्र चौधरी निवासी सोरठा थाना खजनी जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । यथा मु0अ0सं0 102/22 धारा 452,323,504,506,376 भादवि ।
2. थाना पीपीगंज- मारपीट एवं छेडखानी के आरोप में अभियुक्त गण 1. कलामुद्दीन पुत्र बालेदीन 2. वसीम पुत्र कोईल उर्फ अख्तर 3. आमीर पुत्र आदीद निवासीगण मोहम्मदपुर पचवारा खास थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । यथा मु0अ0सं0 54/22 धारा 144,323,354,427,452,504,506 भादवि ।
3. थाना पिपराईच- अपहरण के आरोप में अभियुक्त दुर्गेश पुत्र किर्तन निवासी भटगावा थाना अहिरौली बजार जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर अपहृता को बरामद किया गया । यथा मु0अ0सं0 46/22 धारा 363,504 भादवि ।
4. थाना कैम्पियरगंज- नाबालिग से छेड़खानी के आरोप में अभियुक्त मारकण्डे सिंह पुत्र गुलाब सिंह निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर प्रथम थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार कर अपहृता को बरामद किया गया । यथा मु0अ0सं0 69/22 धारा 354(क) भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट ।
5. जनपदीय पुलिस द्वारा 151 दं0प्र0सं0 के अन्तर्गत 75 मुकदमों में 110 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी ।
6. जनपदीय पुलिस द्वारा 90 वाहनो का चालान कर 70500 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया ।
More Stories
परफारमेंस ग्रांड गांव का सीडीओ ने किया समीक्षा-
चौरीचौरा में निर्दल प्रत्याशी के घर से भारी मात्रा में शराब बरामद-
चोरी करने के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद-