September 8, 2024

गोरखपुर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरण-

Spread the love

*गोरखपुर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरणः-*

 

1. *थाना राजघाट*- मारपीट व छिनैती के आरोप में वांछित अभियुक्त राजेश कुशवाहा उर्फ घूरे पुत्र भगवान दास निवासी रामलीला मैदान तुर्कमानपुर थाना राजघाट जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *यथा मु0अ0सं0* 51/2022 धारा 143,504,506,323,325,394 भादवि0 ।

2. *थाना पिपराईच*- नाबालिक से छेड़खानी के आरोप में वांछित अभियुक्त अनिकेत मिश्रा पुत्र कालिका मिश्रा निवासी छिटौनी थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *यथा मु0अ0सं0* 66/2022 धारा 354 भादवि0 व 7/8 पाक्सो एक्ट ।

3. *थाना कोतवाली*- गैरइरादतन हत्या के आरोप में वांछित अभियुक्त 1- सलाउद्दीन पुत्र स्व0 अमीनुद्दीन 2- सलमा खातून पत्नी सलाउद्दीन निवासीगण छोटे काजीपुर थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *यथा मु0अ0सं0* 37/2022 धारा 323,506,304 भादवि ।

4. *थाना कैण्ट*- नाजायज चाकू के साथ अभियुक्त रोशन मणि त्रिपाठी पुत्र गोपाल त्रिपाठी निवासी वार्ड नं0 18 साकेत नगर थाना कोतवाली जनपद देवरिया को गिरफ्तार किया गया । *बरामदगी* 01 अदद नाजायज चाकू । *यथा मु0अ0सं0* 119/2022 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट ।

5. *थाना गगहा*- अपहरण के आरोप में वांछित अभियुक्त सूरज यादव उर्फ वीरु यादव पुत्र रामदरस यादव निवासी कोठा थाना गगहा को गिरफ्तार किया गया । *यथा मु0अ0सं0* 61/2022 धारा 363 भादवि ।

6. *जनपदीय पुलिस द्वारा 151 दं0प्र0सं0 के अन्तर्गत 24 मुकदमों में 28 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी ।*

7. *जनपदीय पुलिस द्वारा 82 वाहनो का चालान कर 85700 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया ।*