*गोरखपुर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरणः-*
1. *थाना कैम्पियरगंज*- दुष्कर्म के आरोप में वांछित अभियुक्त मुर्तुजा अली पुत्र सुलेमान निवासी जंगल अगही टोला भरवल थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *यथा मु0अ0सं0* 442/2021 धारा 376 भादवि0 ।
2. *थाना गोला*- नाबालिक से मारपीट व छेड़खानी के आरोप में अभियुक्त अभिषेक कुमार पुत्र बेचन प्रसाद निवासी मेहदाराव थाना गोला जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *यथा मु0अ0सं0* 471/21 धारा 147,323,504,452,354 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट ।
3. *थाना राजघाट*- अवैध कच्ची शराब के साथ अभियुक्ता प्रभावती पत्नी स्व0 जित्तू निवासिनी चकरादोयम थाना राजघाट जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया। *बरामदगी* 15 लीटर अवैध कच्ची शराब । *यथा मु0अ0सं0* क्रमशः 37/2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम ।
4. *जनपदीय पुलिस द्वारा 151 दं0प्र0सं0 के अन्तर्गत 27 मुकदमों में 37 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी ।*
5. *जनपदीय पुलिस द्वारा 110 वाहनो का चालान कर 124500 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया।*
More Stories
महिला थाना गोरखपुर स्थित परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों ने टूटने के कगार पर पहुंच चुके पति पत्नी के रिश्ते को आपसी सूझ बुझ और उचित काउंसलिंग के माध्यम से पटरी पर लाया-
गोरखपुर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरण-
नाबालिग से अपहरण कर दुष्कर्म करने के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार-