April 12, 2024

गोरखपुर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरण-

Spread the love

*प्रेस विज्ञप्ति दिनांकः 26-12-2021*

 

*गोरखपुर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरणः-*

 

1. *थाना गोला*- हत्या के प्रयास के आरोप में अभियुक्तगण 1. गुडिया पत्नी अक्षय लाल 2. सीमा उर्फ रीमा पत्नी लखेन्द्र निवासी डिहवा कोहड़ी थाना गोला जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *यथा मु0अ0सं0* 468/21 धारा 147,323,504,506,307 भादवि थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर ।

2. *थाना झगहां*- दुष्कर्म के आरोप में अभियुक्त 1. पन्नेलाल पुत्र रामनाथ निवासी सिमरौना थाना झंगहा, जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *यथा मु0अ0सं0* 395/21 धारा 323,504,506,354,376 भादवि0 ।

3. *थाना उरूवा बाजार*- अवैध कच्ची शराब के साथ अभियुक्त गण 1. सूर्यसती पत्नी स्व0 धनई 2. चांदमती पत्नी राजीव 3. झीनक देवी पत्नी पन्नेलाल 4. अम्बरीश पुत्र बालकरन निवासी गण ग्राम बढया बुजुर्ग थाना उरूवा बाजार गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *बरामदगी* 10-10 लीटर अवैध कच्ची शराब । *यथा मु0अ0सं0* क्रमशः 171/21, 172/21, 173/21, 174/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम ।

4. *थाना गीडा*- अवैध कच्ची शराब के साथ अभियुक्त 1. रमाशंकर पुत्र स्व0 केदार गुप्ता निवासी कालेशर थाना गीडा जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया ।*बरामदगी*- 380 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद । *यथा मु0अ0सं0* 363/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम ।

5. *जनपदीय पुलिस द्वारा 151 दं0प्र0सं0 के अन्तर्गत 28 मुकदमों में 36 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी ।*

6. *जनपदीय पुलिस द्वारा एमवी एक्ट में 280 वाहन का चालान कर 106500 रु0 शमन शुल्क वसूल किया गया ।*

 

 

*मीडिया सेल*

*गोरखपुर पुलिस*