October 6, 2024

गोरखपुर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरण-

Spread the love

*प्रेस विज्ञप्ति दिनांकः 28-09-2022*

 

*गोरखपुर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरणः-*

 

1. *थाना झंगहा-* दहेज हत्या के आरोप में अभियुक्तगण 1.संतलाल पुत्र स्व. मंगल प्रसाद व 2. बिन्दा देवी पत्नी संतलाल निवासीगण ब्रह्मपुर थाना झंगहा जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *यथा मु0अ0सं0* 313/2022 धारा 498ए, 304बी, 504 भादवि व ¾ डीपी एक्ट ।

2. *थाना खजनी-* अवैध शस्त्र के साथ अभियुक्त प्रमोद यादव पुत्र रामसेवक निवासी मउधर मंगल थाना खजनी जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *बरामदगी-* 01 अदद 32 बोर पिस्टल । *यथा मु0अ0सं0* 191/2022 धारा 3/25/27(1) आर्म्स एक्ट ।

3. *थाना पिपराईच-* लाठी डंडा से मारपीट करने के आरोप में अभियुक्त हामिद अली पुत्र मोहम्मद अली निवासी समदार बुजुर्ग थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *यथा मु0अ0सं0* 582/2022 धारा 323, 352, 452, 427, 506 भादवि ।

4. *जनपदीय पुलिस द्वारा 151 दं0प्र0सं0 के अन्तर्गत 21 मुकदमों में 26 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी ।*

5. *जनपदीय पुलिस द्वारा 572 वाहनो का चालान कर 683000 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया ।*

 

*मीडिया सेल*

*गोरखपुर पुलिस*