*प्रेस विज्ञप्ति दिनांकः 18-09-2022*
*गोरखपुर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरणः-*
1. *थाना गगहा-* चोरी के आरोप में वांछित अभियुक्तगण 1. किशन पुत्र अमरजीत 2. ध्रुव निषाद पुत्र सन्तोष निषाद 3. विक्की पुत्र राम कृपाल निवासीगण कलानी थाना गगहा जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *यथा मु0अ0सं0* 471/2022 धारा 379, 411 भादवि ।
2. *थाना पीपीगंज-* चोरी के मोटरसाइकिल के साथ अभियुक्त जितेन्द्र चौहान पुत्र रुदल चौहान निवासी मुगलहा थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *बरामदगी-* एक अदद बाइक प्लेटिना(यूपी 53 इडी 8297) *यथा मु0अ0सं0* 334/2022 धारा 379, 411 भादवि ।
3. *जनपदीय पुलिस द्वारा 151 दं0प्र0सं0 के अन्तर्गत 23 मुकदमों में 35 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी ।*
4. *जनपदीय पुलिस द्वारा 608 वाहनो का चालान कर 404500 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया व 01 वाहन सीज किया गया।*
*मीडिया सेल*
*गोरखपुर पुलिस*
More Stories
परफारमेंस ग्रांड गांव का सीडीओ ने किया समीक्षा-
चौरीचौरा में निर्दल प्रत्याशी के घर से भारी मात्रा में शराब बरामद-
चोरी करने के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद-