January 21, 2025

गोरखपुर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरण-

Spread the love

*प्रेस विज्ञप्ति दिनांकः 13-09-2022*

 

*गोरखपुर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरणः-*

 

1. *थाना पिपराईच-* चोरी के प्रयास के आरोप में अभियुक्त आलोक विश्वकर्मा पुत्र अशोक विश्वकर्मा निवासी भतरौलिया थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *यथा मु0अ0सं0* 537/2022 धारा 379, 511 भादवि ।

2. *थाना राजघाट-* अपहरण करने के आरोप में अभियुक्त करन यादव पुत्र अजय यादव निवासी तुर्कमानपुर यादव टोला थाना राजघाट जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *यथा मु0अ0सं0* 266/2022 धारा 363, 366, 323 भादवि ।

3. *जनपदीय पुलिस द्वारा 151 दं0प्र0सं0 के अन्तर्गत 32 मुकदमों में 36 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी ।*

4. *जनपदीय पुलिस द्वारा 623 वाहनो का चालान कर 530000 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया ।*

 

*मीडिया सेल*

*गोरखपुर पुलिस*