January 19, 2025

गोरखपुर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरण-

Spread the love

*प्रेस विज्ञप्ति दिनांकः 12-09-2022*

 

*गोरखपुर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरणः-*

 

1. *थाना गोरखनाथ-* चोरी के मोबाइल के साथ अभियुक्त कृष्णा पटेल पुत्र रामानन्द प्रसाद निवासी गंगवलिया टोला करौटा थाना नौतनवां जनपद महाराजगंज को गिरफ्तार किया गया । *बरामदगी-* 01 अदद कीपैड फोन । *यथा मु0अ0सं0* 274/2022 धारा 380,411 भादवि ।

2. *थाना बेलीपार-* लूट के आरोप में वांछित अभियुक्त बेंचू निषाद पुत्र रामदरस निषाद निवासी मुरलीपार थाना रामकोला जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया गया । *यथा मु0अ0सं0* 123/2022 धारा 192,411 भादवि ।

3. *थाना पीपीगंज-* दहेज हत्या के आरोप में अभियुक्त विनय साहनी पुत्र रामबचन साहनी निवासी बढ़याचौक थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *यथा मु0अ0सं0* 261/2022 धारा 498ए,304बी,323,201 भादवि व ¾ डीपी एक्ट ।

4. *थाना राजघाट-* अवैध कच्ची शराब के साथ अभियुक्त राजनेक पुत्र देवकी निवासी चिलमिलवा थाना रामकोला जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया गया । *बरामदगी-* 20 लीटर अवैध कच्ची शराब । *यथा मु0अ0सं0* 263/2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम ।

5. *जनपदीय पुलिस द्वारा 151 दं0प्र0सं0 के अन्तर्गत 25 मुकदमों में 36 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी ।*

6. *जनपदीय पुलिस द्वारा 538 वाहनो का चालान कर 583000 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया व 05 वाहनों को सीज किया गया*

 

*मीडिया सेल*

*गोरखपुर पुलिस*