*प्रेस विज्ञप्ति दिनांकः 01-08-2022*
*गोरखपुर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरणः-*
1. *थाना बेलीपार-* कॉपीराइट एक्ट के तहत वांछित अभियुक्त 1.रामअवध निषाद पुत्र रामरति निषाद निवासी बेलीपार थाना बेलीपार जनपद गोरखपुर 2. नरसिंह कुमार पुत्र सिक्खू निवासी उनवल पावर हाउस के पास थाना खजनी जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *यथा मु0अ0सं0* 116/22 धारा 63,65 कापीराइट एक्ट ।
2. *थाना गुलरिहा-* अपहरण के आरोप में अभियुक्त प्रदीप कुमार पुत्र जुम्मन गौतम निवासी परना मजरा तेलियानी थाना पयागपुर जनपद बहराइच को गिरफ्तार किया गया । *यथा मु0अ0सं0* 193/2022 धारा 363,366 भादवि ।
3. *थाना खजनी-* अपहरण के आरोप में वांछित अभियुक्त अभय सिंह उर्फ मटेलू पुत्र विष्णु प्रताप सिंह निवासी सिसई थाना खजनी जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *यथा मु0अ0सं0* 195/22 धारा 363,366 भादवि ।
4. *थाना रामगढ़ताल-* अपमिश्रित कच्ची शराब रखने के आरोप में वांछित अभियुक्त शत्रुघ्न निषाद पुत्र जयकरन निषाद निवासी महेवा छोटापुरवा थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *यथा मु0अ0सं0* 145/22 धारा 60,63 आबकारी अधिनियम ।
5. *थाना बाँसगांव-* छेड़खानी के आरोप में वांछित अभियुक्त रजनीश उर्फ राज उर्फ कड़ज पुत्र राधेश्याम उर्फ ऋषि निवासी ग्राम बघराई थाना बाँसगांव जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *यथा मु0अ0सं0* 172/22 धारा 323,354,354ख,506 भादवि एवं 7/8 पाक्सो एक्ट ।
6. *थाना बाँसगांव-* अपहरण के आरोप में वांछित अभियुक्त दीपक कन्नौजिया पुत्र रमेश कन्नौजिया निवासी गोहली बसन्त थाना बाँसगांव जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *यथा मु0अ0सं0* 93/22 धारा 363 भादवि0 ।
7. *थाना गोला-* मारपीट, दुष्कर्म एवं दहेज के लिये प्रताडित करने के आरोप में वांछित अभियुक्त विजय यादव पुत्र साहबलाल यादव निवासी गजधरी थाना गोला जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *यथा मु0अ0सं0* 211/21 धारा 498ए, 313,377,323,504,506,376,511 भादवि0 व 3(1) द,ध व 3(2) (5) एस.सी./एस.टी एक्ट ।
8. *जनपदीय पुलिस द्वारा 151 दं0प्र0सं0 के अन्तर्गत 34 मुकदमों में 54 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी ।*
9. *जनपदीय पुलिस द्वारा 297 वाहनो का चालान कर 354300 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया ।*
*मीडिया सेल*
*गोरखपुर पुलिस*
More Stories
परफारमेंस ग्रांड गांव का सीडीओ ने किया समीक्षा-
चौरीचौरा में निर्दल प्रत्याशी के घर से भारी मात्रा में शराब बरामद-
चोरी करने के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद-