*पीआरवी 0321द्वारा द्वितीय पाली में मात्र 5 मिनट के पहले 3 महिला अभ्यर्थी को एक साथ उनके केंद्र पर पहुंचाया गया*
गोरखपुर। पुलिस विभाग में चल रहे फायरमैन जेल बॉर्डर घुड़सवार महिला व पुरुष आरक्षी पदों की परीक्षा में 5 मिनट पहले पहुंचने वाली तीन महिला को 0321 पीआरबी ने परीक्षा सेंटर पर समय से पहुंचा कर किया सराहनीय कार्य कुमारी पूजा यादव पुत्री दीनानाथ पता-खड़बडीया कल्याणपुर केवटआनी फैजाबाद जिला-अयोध्या,अर्चना गुप्ता पुत्री अमर चंद गुप्ता पता-104 फैजाबाद जिला- अयोध्या,कुमारी आराध्या पासवान पुत्री रामलगन पासवान पता-पूरे अगनी फैजाबाद जिला-अयोध्या,
तीनों महिलाएं एक साथ सेकंड पाली में परीक्षा शुरू होने से 5 मिनट कम था तभी आयी और सेंटर पता न होने पर घबरा गई तत्काल पीआरवी0321 द्वारा बिना बिलम्ब कीये विमल मांटेसरी गर्ल्स इंटरमीडिएट कॉलेज निकट नवीन मैरिज हाउस प्रगति विहार कॉलोनी धरमपुर गोरखपुर पहुंचाया जिससे तीनों महिला अभ्यर्थी समय से परीक्षा केंद्र पर पहुंच गई है।
More Stories
अगले 36 घण्टे का मौसम विभाग का अलर्ट- अजय मिश्रा
गोरखपुर की बेटी दिव्यांगका त्रिपाठी ने जिले और प्रदेश का बढ़ाया मान- अजय मिश्रा
गोरखपुर में महिला का शव मिलने से हड़कंप- अजय मिश्रा