November 6, 2024

गोरखनाथ थाना क्षेत्र से गुम हुई दो बालिकाओं को 02 घण्टे के अन्दर सकुशल बरामद कर परिजनों को किया गया सुपुर्द-

Spread the love

*प्रेस विज्ञप्ति थाना गोरखनाथ गोरखपुर दिनांक 09.11.2022*

 

*गोरखनाथ थाना क्षेत्र से गुम हुई दो बालिकाओं को 02 घण्टे के अन्दर सकुशल बरामद कर परिजनों को किया गया सुपुर्द*

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में गुमशुदा बच्चो की तलाश हेतु चलाये जा रहे आपरेशन मुस्कान अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक गोरखनाथ दुर्गेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में दिनांक 08.11.2022 को थाना क्षेत्र गोरखनाथ से गुम हुई आरुषी भारती पुत्री चतुरी प्रसाद उम्र 11 वर्ष व अंशिका पासवान पुत्री केशरी नन्दन उम्र 11 वर्ष के गुम होने के संबंध में पंजीकृत मु0अ0सं0 370/2022 धारा 363 भा0द0वि में बच्चियों की बरामदगी हेतु प्रभारी निरीक्षक गोरखनाथ द्वारा टीमें गठित कर क्षेत्र में लगाया गया था । गुमशुदा बच्चियों को 02 घण्टे के अन्दर सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया । परिजनों द्वारा गोरखनाथ पुलिस की भूरि–भूरि प्रशंसा की गयी ।

 

*बरामद करने वाली पुलिस टीम-*

1. उ0नि0 गोपाल यादव थाना गोरखनाथ गोरखपुर

2. का0 ओमकार सिंह यादव थाना गोरखनाथ गोरखपुर